गुरुकुल झज्जर स्वा मी ओमानन्द सरस्वती ने झज्जर - रेवाड़ी रोड पर एक ऐसे गुरुकुल का संचालन किया कि आज झज्जर क्षेत्र में यह केन्द्र अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप् त शिक्षा संस्थान है । झज्जर गुरुकुल की स्थापना 16 मई 1915 में पं . विश् वम्भर दास झज्जर निवासी ने की । इसी दिन महात्मा मुंशीराम जी ( श्रद्धानन्द ) ने गुरुकुल की आधारशिला रखी । 138 बीघा जमीन पं . विश् वम्भर दास ने दान स्वरूप दी । गुरुकुल झज्जर का 20 वर्षों तक स्वामी परमानन्द जी संचालन किया । इस काल में गुरुकुल झज्जर ने बहुत उतार - चढ़ाव देखे । स्वामी परमानंद स्वामी ओमानन्द सरस्वती स्वामी ब्रह्मानंद अंततः 22 सितंबर 1942 को स्वामी ब्रह्मानन्द जी , जगदेव सिंह सिद्धान्ती और श्री छोटूराम के आग्रह पर ...